Tuesday, 13 May 2025

वीएसके फाउंडेशन का विशेष कार्यक्रम 13 मई शाम 5:30 बजे, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मुख्य अतिथि, संपादक हितेश शंकर मुख्य वक्ता


वीएसके फाउंडेशन का विशेष कार्यक्रम 13 मई शाम 5:30 बजे, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मुख्य अतिथि, संपादक हितेश शंकर मुख्य वक्ता

वीएसके फाउंडेशन की ओर से एक विशेष वैचारिक कार्यक्रम का आयोजन 13 मईमंगलवार शाम 5:30 बजे जयपुर के मालवीय नगर स्थित पाथेयकण भवन के नारद सभागार में किया जाएगा। इस समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि 'पांचजन्य' के संपादक हितेश शंकर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह प्रांत संघचालक डॉ. हेमंत सेठिया करेंगे।

यह आयोजन सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विचारों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। वीएसके फाउंडेशन समय-समय पर देश की वैचारिक चेतना को मजबूत करने वाले ऐसे आयोजन करता रहा है। आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम में राज्य के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, पत्रकार और विचारक शामिल होंगे।

Previous
Next

Related Posts