मुख्य बिंदु:
प्रोबेशनर एसआई समेता कुमारी को पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार
आरोपी डाबल, जालौर निवासी, वर्तमान में कोटा में पदस्थापित
2021 में सॉल्वर गैंग की मदद से परीक्षा पास करने
*अब तक 103 गिरफ्तारियां, जिनमें 51 प्रोबेशनर एसआई शामिलजयपुर राजस्थान की चर्चित उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। एन्टी टेरेरिज्म स्क्वाड (ATS) एवं एसओजी ने आज प्रोबेशनर उप निरीक्षक समेता कुमारी को गिरफ्तार किया है। समेता कुमारी हाल ही में एसआई के रूप में प्रशिक्षण पर थीं, लेकिन अब सामने आए तथ्यों के आधार पर उन्हें धोखाधड़ी और अनुचित साधनों से चयनित पाया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी बीके सिंह ने बताया कि समेता कुमारी पत्नी आयुष विष्नोई, निवासी डाबल, जिला जालौर हैं और उन्हें जिला पुलिस थाना विवेकानंद नगर, कोटा में पदस्थापित किया गया था।
वह 14 सितंबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल हुई थीं और प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में नाम सामने आने के बाद जांच की गई, जिसमें यह साबित हुआ कि उन्होंने संगठित सॉल्वर गैंग की मदद से परीक्षा पास की थी। जांच के आधार पर एफआईआर संख्या 10/2024 थाना एसओजी के तहत कार्रवाई करते हुए आज 12 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक 51 प्रोबेशनर उप निरीक्षकों सहित कुल 103 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।