राजस्थान के डूंगरपुर में तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।
गुजरात नंबर की स्विफ्ट कार बनी मौत की वजह
पुलिस के अनुसार, गलियाकोट रोड पर एक गुजरात नंबर की तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने 200 मीटर के दायरे में दो बाइकों को जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकराई और खेत में उतर गई।
अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया।
मां के लिए खाना लेने निकला बेटा, वापस लौटी लाश
पहली टक्कर 40 वर्षीय कपिल को लगी, जो अपनी मां के लिए होटल से खाना लेने गया था और लौट रहा था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कपिल कई फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कुछ ही सेकंड बाद कार ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक सवार थे।
इनमें से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी चालक की तलाश जारी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।
मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में जुटी हैं।