Saturday, 15 March 2025

राजस्थान विधानसभा की साप्ताहिक समीक्षा: वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पारित, विपक्ष का हंगामा, कई विधेयकों पर तकरार


राजस्थान विधानसभा की साप्ताहिक समीक्षा: वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पारित, विपक्ष का हंगामा, कई विधेयकों पर तकरार

राजस्थान विधानसभा में वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान 26,000 पदों पर भर्ती, गरीबी मुक्त गाँव योजना, बेरोजगार भत्ता, भूमि विकास बैंक के कर्ज पर वन टाइम सेटलमेंट योजना सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। हालाँकि, सदन में कांग्रेस ने बजट को लेकर विरोध जताया और वॉकआउट किया

बिना बहस के तीन विधेयक पारित, कांग्रेस ने किया वॉकआउट: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बिना बहस के जीएसटी संशोधन बिल, भरतपुर विकास प्राधिकरण बिल और बीकानेर विकास प्राधिकरण बिल पारित कर दिए गए।

कांग्रेस ने इस पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि तीनों विधेयकों पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए थी।नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने नियमों का उल्लंघन कर जनता के हितों से खिलवाड़ किया।संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि भरतपुर और बीकानेर के समुचित विकास के लिए प्राधिकरण जरूरी था।

विधानसभा में हंगामा: आईफा अवार्ड्स पर खर्च को लेकर कांग्रेस का विरोध: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर आरोप लगाया कि आईफा अवार्ड्स में 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन धार्मिक स्थलों के विकास के लिए फंड नहीं दिया गया।उन्होंने कहा, "आपने राजस्थान का प्रमोशन किया या सिर्फ आयोजन का? 7 लाख के गोल्डन पास मंत्रियों तक को नहीं मिले, विपक्ष को तो छोड़ ही दीजिए!"शाहरुख खान के अलावा कोई भी प्रथम श्रेणी का अभिनेता इस आयोजन में नहीं आया, और माधुरी दीक्षित भी अब सेकेंड ग्रेड की अभिनेत्री हैं, इस टिप्पणी पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष का गुस्सा, कार्यवाही स्थगित: मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच टकराव बढ़ गया।

जब जूली ने अनुदान मांगों पर चर्चा और विधायकों को बोलने का समय देने की माँग की, तो अध्यक्ष नाराज होकर कागज फेंकते हुए सदन स्थगित कर दिया।बाद में माहौल शांत हुआ और कार्यवाही फिर से शुरू की गई।

पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश का मुद्दा गरमाया: भाजपा विधायक भैराराम चौधरी के सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने स्पष्ट किया कि राजस्थान पुलिस में साप्ताहिक अवकाश देने का कोई प्रावधान नहीं है।नेता प्रतिपक्ष जूली ने सरकार को घेरा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा था, लेकिन अब सरकार अपने ही रिकॉर्ड से इनकार कर रही है।

सांगानेर में पुलिसकर्मी द्वारा दलित महिला से रेप का मामला उठा, सदन में हंगामा: कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया और कहा कि जब मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र में अपराध बेलगाम हैं, तो पूरे प्रदेश की स्थिति क्या होगी ? सरकार ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।

अनुप्रति कोचिंग योजना पर हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट: कांग्रेस विधायकों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अनुप्रति कोचिंग योजना का पैसा न मिलने के मुद्दे पर सवाल उठाए।सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया।

किसानों के फसल बीमा क्लेम पर सवाल: कांग्रेस विधायक शिमला मेघवाल ने मंत्री केके विश्नोई को घेरते हुए कहा कि फसल बीमा क्लेम देरी से देने पर ब्याज का प्रावधान क्यों नहीं है? कृषि राज्य मंत्री केके विश्नोई ने जवाब में कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जबकि कृषि विभाग के दस्तावेजों में 12% ब्याज का प्रावधान दर्ज है। विधायक  शिमला मेघवाल ने सरकार को झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस सरकार में किसान सम्मान निधि में घोटाला, सहकारिता मंत्री का बड़ा खुलासा: सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने विधानसभा में स्वीकार किया किमारवाड़ जंक्शन, रानी और देसरी में 8.26 करोड़ रुपये का फर्जी भुगतान हुआ। शाहपुरा, अलवर और जालौर में भी ऐसे मामले सामने आए। नेता प्रतिपक्ष जूली ने पूरे प्रदेश में जाँच कराने की माँग की।

बाड़मेर नगर परिषद में फर्जी पट्टों का मामला, जाँच जारी: निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने बाड़मेर नगर परिषद में फर्जी पट्टे जारी करने का मुद्दा उठाया। स्वायत शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्वीकार किया कि निलंबित आयुक्त के खिलाफ जाँच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जवाब से असंतोष: अंग्रेजी मीडियम स्कूलों पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो कमरों के स्कूलों में बस बोर्ड लगा दिया था, हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं।

टीकाराम जूली ने पलटवार करते हुए कहा कि डेढ़ साल हो गया, आप कब तक समीक्षा करेंगे? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आपके पाप धोने में समय लगता है।

ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर सवालों में उलझे, जवाब देने में असमर्थ: कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने बिजली उत्पादन को लेकर सवाल पूछा।

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर जवाब देने के बजाय पेज पलटते रहे।विपक्ष ने सरकार पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।

Previous
Next

Related Posts