दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल कर लिया और एक बार फिर ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही, क्योंकि उन्होंने 9 महीनों में भारत को दूसरा ICC खिताब दिलाया। इससे पहले, उन्होंने 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत को जीत दिलाई थी।
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 48 रन का योगदान दिया।केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।अक्षर पटेल ने 29 रन की अहम पारी खेली।
गेंदबाजी में भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे। उन्होंने दो ओवर में लगातार दो विकेट लेकर गेम का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। कुलदीप ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई और चैंपियंस ट्रॉफी का ताज अपने नाम किया। यह जीत भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम दौर का संकेत है, जहां टीम लगातार बड़े टूर्नामेंट जीत रही है।