Monday, 03 March 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का किया भ्रमण, पर्यटकों से की बातचीत


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का किया भ्रमण, पर्यटकों से की बातचीत

भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ पक्षी व्यू प्वाइंट तक पैदल यात्रा की।

इस दौरान उद्यान में मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों ने मुख्यमंत्री शर्मा को अपने बीच पाकर हर्ष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने पर्यटकों से बातचीत कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान अपनी पक्षी प्रजातियों की विविधता के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को बेहतर और सुगम बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने पक्षी व्यू प्वाइंट पर स्थित केवलादेव शिव मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि और आमजन की खुशहाली की प्रार्थना की।

इस दौरान उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts