Wednesday, 12 March 2025

जयपुर: शौच के लिए निकला युवक कुत्तों से बचने के प्रयास में कुएं में गिरा, 10 घंटे बाद बचाव


जयपुर: शौच के लिए निकला युवक कुत्तों से बचने के प्रयास में कुएं में गिरा, 10 घंटे बाद बचाव

राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ तहसील के भोजपुरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शनिवार शाम 25 वर्षीय सुरज्ञान गुर्जर शौच के लिए घर से निकला था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उनसे बचने के लिए भागते हुए वह 300 मीटर दूर स्थित बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा।

रातभर चला सर्च ऑपरेशन, सुबह होश आने पर युवक ने किया कॉल

करीब 50 फीट गहरे कुएं में गिरने से वह बेहोश हो गया। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों और 150 ग्रामीणों ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह 7:30 बजे सुरज्ञान को होश आया और उसने अपने घरवालों को फोन कर बचाने की गुहार लगाई।

ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से निकाला बाहर

परिजन और ग्रामीण तत्काल कुएं पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से युवक को बाहर निकाला। हादसे में उसका पैर टूट गया, जिसके बाद उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पंचायत समिति को नोटिस, लापरवाह खातेदारों पर होगी कार्रवाई

जमवारामगढ़ के तहसीलदार दिनेशचंद ने बताया कि खुले कुओं को ढकने में लापरवाही बरतने के मामले में पंचायत स्तर की सुरक्षा समिति को एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जो खातेदार प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खुले कुएं बने जानलेवा, प्रशासन से की जा रही सुरक्षा उपायों की मांग

यह घटना खुले कुओं की वजह से बढ़ते हादसों की ओर इशारा करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले कुओं को ढकने और सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

    Previous
    Next

    Related Posts