Friday, 04 April 2025

उदयपुर में चौकीदार की हत्या का खुलासा, मामूली कहासुनी में पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर में चौकीदार की हत्या का खुलासा, मामूली कहासुनी में पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में 5 फरवरी की रात हुई चौकीदार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों कमलेश भावसार उर्फ अजीत (निवासी प्रतापनगर) और श्यामलाल (निवासी गोखर मगरी, सविना) को गिरफ्तार किया है।

6 फरवरी की सुबह पुलिस को नवनीत मोटर्स कार शोरूम के पास एक व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली।एसएचओ प्रतापनगर राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।मृतक की पहचान लादुलाल (निवासी सोलंकियों का गुड़ा, थाना दिवेर, राजसमंद) के रूप में हुई।

बीएसएनएल कंपनी में फाइबर वायरिंग का काम कर रहे आरोपी श्यामलाल और कमलेश भावसार उर्फ अजीत ने बताया कि रात के समय वे फैक्ट्री में वायरिंग रिपेयरिंग कर रहे थे, तभी चौकीदार लादुलाल से टॉर्च मांगी।इस पर कहासुनी हो गई और गाली-गलौच शुरू हो गया। गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने पास पड़े पत्थरों से चौकीदार के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, पुलिस की मेहनत रंग लाई: उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए।सीओ छगन पुरोहित, प्रोबेशनर आईपीएस माधव उपाध्याय और एसएचओ राजेंद्र सिंह की टीम ने—घटनास्थल के आसपास 200 से अधिक CCTV कैमरों की जांच की। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच जारी : पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर जब्त किए गए हैं।अन्य संभावित सबूतों की जांच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन का बयान: उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि हमारी टीम ने तेजी से जांच कर मामले को सुलझाया है। अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

एसएचओ प्रतापनगर राजेंद्र सिंह ने कहा कि जल्दबाजी और गुस्से में हुई यह हत्या समाज के लिए एक बड़ा सबक है।

न्याय की ओर एक और कदम: उदयपुर पुलिस ने कम समय में इस जघन्य हत्या का खुलासा कर दिया है। अब देखना होगा कि आरोपियों को अदालत से क्या सजा मिलती है।

Previous
Next

Related Posts