जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आगंतुकों के प्रवेश के लिए नई ई-पास व्यवस्था लागू की है। अब आगंतुक अपने मोबाइल से ही ई-पास बना सकेंगे, जिससे जेडीए में प्रवेश के लिए पास बनवाने की प्रक्रिया सरल हो गई है।
ऑनलाइन पास की सुविधा:
जेडीए ने ऑनलाइन ई-पास बनाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे आगंतुकों को निर्धारित समय से पहले आने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन ई-पास बनवाने के लिए यहां क्लिक करें(https://epass.jaipurjda.org/)।
ई-पास बनाने का समय:
नागरिक सेवा केंद्र या पंजीकरण केंद्र पर ई-पास बनवाने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं, जेडीए कार्यालयों में आगंतुकों के प्रवेश का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
सरल और सुगम प्रक्रिया:
इस नई व्यवस्था से जेडीए कार्यालय में आगंतुकों के प्रवेश को सुव्यवस्थित और सुगम बनाया गया है। अब ऑनलाइन माध्यम से पास बनवाने की सुविधा से समय और संसाधनों की बचत होगी।