Friday, 10 January 2025

जयपुर: जेडीए में प्रवेश के लिए ई-पास की नई व्यवस्था शुरू


जयपुर: जेडीए में प्रवेश के लिए ई-पास की नई व्यवस्था शुरू

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आगंतुकों के प्रवेश के लिए नई ई-पास व्यवस्था लागू की है। अब आगंतुक अपने मोबाइल से ही ई-पास बना सकेंगे, जिससे जेडीए में प्रवेश के लिए पास बनवाने की प्रक्रिया सरल हो गई है।

ऑनलाइन पास की सुविधा:
जेडीए ने ऑनलाइन ई-पास बनाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे आगंतुकों को निर्धारित समय से पहले आने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन ई-पास बनवाने के लिए यहां क्लिक करें(https://epass.jaipurjda.org/)।

ई-पास बनाने का समय:
नागरिक सेवा केंद्र या पंजीकरण केंद्र पर ई-पास बनवाने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं, जेडीए कार्यालयों में आगंतुकों के प्रवेश का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

सरल और सुगम प्रक्रिया:
इस नई व्यवस्था से जेडीए कार्यालय में आगंतुकों के प्रवेश को सुव्यवस्थित और सुगम बनाया गया है। अब ऑनलाइन माध्यम से पास बनवाने की सुविधा से समय और संसाधनों की बचत होगी।

    Previous
    Next

    Related Posts