प्रतापगढ़ में नाकाबंदी तोड़कर भागे बोलेरो पिकअप सवार तस्कर को गिरफ्तार कर थाना जलोदा जागीर पुलिस ने पिकअप से 4 क्विंटल 18 किलो अवैध अफीम का डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 62 लाख 70 हजार रुपए है। गिरफ्तार तस्कर देवदास बैरागी पुत्र कालूदास (30) चित्तौड़गढ़ जिले के थाना निकुंभ अंतर्गत उठेल गांव का रहने वाला है।
एसपी कुंदन कांवरिया ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के चलते अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा व सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन में एसएचओ मुंशी मोहम्मद मय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
बुधवार-गुरुवार रात एसएचओ मय टीम के गजपुरा गांव में नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को देख एक बोलेरो पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी में प्लास्टिक के 22 कट्टों से चार क्विंटल 18 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। वाहन चालक का साथी भूपेंद्र मेनारिया निवासी थाना निंबाहेड़ा सदर रात के अंधेरे में झाड़ियां का सहारा लेकर भाग गया।
अवैध अफीम डोडा चूरा व पिकअप जप्त कर पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। जिससे मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।