



जयपुर में 8 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित होने जा रही सेना दिवस परेड–2026 को दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने व्यापारिक, औद्योगिक, स्वयंसेवी, गैर सरकारी एवं सामाजिक संगठनों से सक्रिय सहयोग और व्यापक जनभागीदारी का आह्वान किया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाले बड़े आयोजनों में व्यापार एवं सामाजिक संगठनों की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है। जिला प्रशासन को हर अवसर पर इन संगठनों का सक्रिय समर्थन मिलता रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि सेना दिवस परेड–2026 के आयोजन में भी सभी संगठन अपने-अपने स्तर पर योगदान देंगे और आयोजन को सफल बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि सेना दिवस परेड केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर है। इस आयोजन के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और देशसेवा की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। ऐसे में समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में जयपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि राजधानी जयपुर में सेना दिवस परेड का आयोजन प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापार एवं औद्योगिक संगठनों की ओर से आयोजन में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा तथा आम नागरिकों को भी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए बताया गया कि 9, 11, 13 और 15 जनवरी को जगतपुरा स्थित महल रोड पर प्रातः 7 बजे से सेना दिवस परेड आयोजित होगी, जिसमें सेना के विभिन्न दलों द्वारा पराक्रम, अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 10 और 15 जनवरी को सायं 4:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या’ का आयोजन होगा, जिसमें सैन्य बैंड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और साहसिक प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
इसके अलावा 9 से 12 जनवरी तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में प्रातः 9:30 बजे से सायं 6 बजे तक ‘अपनी सेना को जानिए’ कार्यक्रम और अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को भारतीय सेना की कार्यप्रणाली, आधुनिक उपकरणों और रक्षा क्षमताओं की जानकारी मिलेगी।
बैठक में विभिन्न व्यापार संघों, औद्योगिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आयोजन में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड, युगांतर शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, जनसुविधाओं और आमजन की सहभागिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सेना दिवस परेड–2026 के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और भारतीय सेना के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।