Thursday, 08 January 2026

सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, राजस्थान की अहम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर हुई चर्चा


सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, राजस्थान की अहम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर हुई चर्चा

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान की दो अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में उत्तरी जयपुर रिंग रोड (99.35 किलोमीटर) तथा जयपुर–अमृतसर–जामनगर कॉरिडोर (394 किलोमीटर) परियोजनाओं को लेकर प्रगति, भविष्य की कार्ययोजना और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से राजस्थान में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा।

बैठक के दौरान भिवाड़ी में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समस्या के समाधान से क्षेत्र के उद्योगों और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से ये परियोजनाएं शीघ्र धरातल पर उतरेंगी और राजस्थान के विकास को नई दिशा देंगी।

Previous
Next

Related Posts