Friday, 09 January 2026

वेदांता ग्रुप चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में निधन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक


वेदांता ग्रुप चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में निधन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के पुत्र और Hindustan Zinc Limited के पूर्व चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क में निधन हो गया। अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार उनकी हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हो गया।
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे काला दिन बताया। उन्होंने कहा कि अग्निवेश न सिर्फ एक सफल पेशेवर थे, बल्कि एक खिलाड़ी, संगीतकार और संवेदनशील इंसान भी थे। अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और फुजैराह गोल्ड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दुखद समाचार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अग्निवेश अग्रवाल का असमय निधन एक अपूरणीय क्षति है और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।

    Previous
    Next

    Related Posts