Friday, 09 January 2026

राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026: पहले दिन साइबर अपराध, काउंटर टेररिज्म और पुलिस सुदृढ़ीकरण पर मंथन


राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026: पहले दिन साइबर अपराध, काउंटर टेररिज्म और पुलिस सुदृढ़ीकरण पर मंथन

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026 के पहले दिन गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में दिनभर विभिन्न सत्रों के माध्यम से पुलिसिंग से जुड़े महत्वपूर्ण और समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा की गई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक संजीव कुमार नार्जरी ने बताया कि “विकसित भारत में पुलिसिंग” विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने से जुड़े विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ।

सम्मेलन के प्रथम सत्र में राजेश कुमार, आईपीएस (तेलंगाना कैडर) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली ने साइबर अपराध पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने साइबर अपराध की पहचान, रोकथाम और अनुसंधान के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साइबर अपराध मामलों में राजस्थान पुलिस का चालान प्रतिशत देश में प्रथम स्थान पर 32 प्रतिशत है, जिसे और बढ़ाने की आवश्यकता है।

द्वितीय सत्र में महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय अग्रवाल तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलिजेंस) प्रफुल्ल कुमार द्वारा 60वीं डीजी/आईजी कॉन्फ्रेंस के प्रमुख बिंदुओं की डी-ब्रीफिंग की गई। इसमें आईपीएस अधिकारियों द्वारा प्रतिवर्ष 100 घंटे अधीनस्थों को प्रशिक्षण देने की अनिवार्यता, फॉरेंसिक व डिजिटल तकनीकों के उपयोग, सूचना श्रेणियों की टैगिंग, एआई आधारित विश्लेषण तथा सीमाओं पर निगरानी बढ़ाकर अवैध घुसपैठ रोकने पर जोर दिया गया।

तृतीय सत्र पुलिस थानों के सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित रहा, जिसमें रवि जोसेफ लोक्कू, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, बीपीआरएंडडी, नई दिल्ली ने थानों के सुदृढ़ीकरण हेतु विशेष प्रावधानों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

चतुर्थ सत्र में महेश दीक्षित, विशिष्ट निदेशक, आईबी, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली ने पुलिस रोडमैप – विजन 2047 विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान प्रस्तुत किया।
पंचम सत्र काउंटर टेररिज्म परिदृश्य पर आधारित रहा, जिसमें विजय सखहरे, अतिरिक्त महानिदेशक, एनआईए, नई दिल्ली ने आतंकवाद विरोधी अभियानों की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की।

9 जनवरी का कार्यक्रम

सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को महिला सुरक्षा में प्रौद्योगिकी के प्रयोग, जन आंदोलनों से निपटने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण, त्वरित अनुसंधान हेतु फॉरेंसिक क्षमता सुदृढ़ीकरण व एनसीएल की पालना, ड्रग्स व नारकोटिक्स की समस्या के निवारण, पुनर्वास व जागरूकता तथा आपदा प्रबंधन और भविष्य की रणनीति जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन—2026: मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास के आतिथ्य में होगा समापन सत्र

जयपुर। राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026 का समापन शुक्रवार को मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के मुख्य आतिथ्य में शाम 5 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी के मुख्य आॅडिटोरियम में होगा, समापन सत्र की अध्यक्षता महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा करेंगे।  

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं आरपीए निदेशक संजीव कुमार नार्जरी ने बताया कि ‘विकसित भारत में पुलिसिंग' विषय पर राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन के समापन सत्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत विभिन्न विषयों पर हुए वक्तव्यों पर मंथन होगा तथा चर्चा की जाएगी। इस सत्र में समस्त आईजी, डीआईजी, समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक और जयपुर मुख्यालय पर मौजूद समस्त आईपीएस और आरपीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

Previous
Next

Related Posts