Saturday, 10 January 2026

ईडी रेड के विरोध में टीएमसी का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में सांसदों की हिरासत, कोलकाता में ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च


ईडी रेड के विरोध में टीएमसी का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में सांसदों की हिरासत, कोलकाता में ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail
  1. नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आईटी सेल प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में पार्टी ने दिल्ली से लेकर कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। शुक्रवार सुबह टीएमसी के 8 सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद नारेबाजी करते नजर आए।

    प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने “बंगाल में मोदी-शाह की गंदी चालें नहीं चलेंगी” जैसे नारे लगाए। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई और कुछ सांसद जमीन पर गिर भी गए। पुलिस ने सांसदों को सुबह करीब 10 बजे हिरासत में लिया और करीब 12 बजे रिहा कर दिया। रिहाई के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। टीएमसी सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी शुक्रवार दोपहर 2 बजे कोलकाता में केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई के विरोध में बड़ा मार्च निकालेंगी। पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जबकि भाजपा ने आरोपों को निराधार बताया है।


    Previous
    Next

    Related Posts