



कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को गुरुवार देर रात ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी भरे ई-मेल में राज्यपाल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि उसने धमकी क्यों दी और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।
लोक भवन के अधिकारियों ने बताया कि धमकी की जानकारी तत्काल राज्य के डीजीपी को दे दी गई, साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी अवगत कराया गया। ई-मेल में आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था, जिसके आधार पर उसकी पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया।
धमकी के बाद राज्यपाल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। राज्यपाल बोस को पहले से ही Z+ सुरक्षा प्राप्त है। राज्य पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के करीब 60–70 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब राज्य में सियासी माहौल गर्म है। 8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीति से प्रेरित बताया था। इस पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से संविधान के अनुरूप सहयोग की अपेक्षा होती है और किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकना दंडनीय अपराध है।