



अजमेर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से होने वाली हनुमंत कथा (23 से 25 फरवरी 2026) की व्यापक तैयारियों को लेकर 11 जनवरी 2026, रविवार दोपहर 3:00 बजे अजमेर वैशाली नगर स्थित तपस्वी भवन में 50 से अधिक हिंदूवादी सनातनी संगठनों की विशाल बैठक आयोजित की जाएगी। यह कथा पुष्कर के मोतीसर रोड पर प्रस्तावित है, जिसके सफल आयोजन हेतु व्यवस्थाओं, प्रचार-प्रसार और समन्वय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक में कोर कमेटी द्वारा विभिन्न शहरों और कस्बों में प्रचार, कथा से पूर्व विशाल सनातन योद्धा रैली, कोर कमेटियों का गठन, कार्य-वितरण और जिम्मेदारियों के निर्धारण जैसे अहम विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे। सनातन धर्म रक्षा संघ (अजय मेरु, राजस्थान) के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यों का स्पष्ट विभाजन, जिम्मेदारियों का निर्धारण, अधिकाधिक सनातन योद्धाओं को जोड़ना और कोर कमेटियों के माध्यम से प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।
आयोजन समिति के अनुसार, बैठक और आगामी कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं में गौरी शंकर शर्मा, पवन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा, इंजीनियर अशोक शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, बृजेश गौड़, इंदर सिंह पवार, विजय कुमार शर्मा, भगवान सिंह चौहान और एडवोकेट सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। आयोजकों ने सभी सनातनी संगठनों से बैठक में सहभागिता कर अपने-अपने दायित्व ग्रहण करने का आह्वान किया है।