



बालोतरा। बालोतरा में प्रस्तावित रिफाइनरी उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा लगभग तय माना जा रहा है। इसे लेकर बालोतरा जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रिफाइनरी परिसर के सामने प्रस्तावित सभा स्थल और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन का अनुमान है कि जोधपुर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा इंतजामों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। तय किया गया है कि सभी प्रमुख मार्गों पर सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सभा स्थल तक पहुंचने के लिए सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस मौके पर स्थानीय विधायक अरुण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरफूल सिंह, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार तथा तहसीलदार गोपीकिशन उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएंगी।