Thursday, 08 January 2026

पेयजल संकट और जेजेएम में अनियमितताओं के खिलाफ शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का सत्याग्रह, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप


पेयजल संकट और जेजेएम में अनियमितताओं के खिलाफ शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का सत्याग्रह, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

बाड़मेर जिले की हरसानी उप तहसील में गहराते पेयजल संकट और जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में सामने आई गंभीर अनियमितताओं को लेकर शिव विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटीने प्रशासन के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को विधायक भाटी ने पानी की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू किया। दोपहर बाद वे बाड़मेर स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए, जहां उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
निर्दलीय विधायक भाटी ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन परियोजना में भारी लापरवाही और अनियमितताएं हुई हैं। कई गांवों में पाइपलाइन अधूरी छोड़ दी गई है, कहीं पानी की टंकियां बनी ही नहीं हैं, तो कई स्थानों पर घर-घर नल कनेक्शन देने में गंभीर लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि कागजों में योजनाएं पूरी दिखा दी गईं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि ग्रामीण आज भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts