Thursday, 08 January 2026

रिश्वत मामले में बाप विधायक जयकृष्ण पटेल से सदाचार समिति की पूछताछ, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अधिकारी ने दी चार्जशीट की जानकारी


रिश्वत मामले में बाप विधायक जयकृष्ण पटेल से सदाचार समिति की पूछताछ, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अधिकारी ने दी चार्जशीट की जानकारी

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

विधानसभा में सवालों के बदले रिश्वत लेने के आरोपों का सामना कर रहे बाप विधायक जयकृष्ण पटेल से बुधवार को राजस्थान विधानसभा की सदाचार समिति ने पूछताछ की। समिति ने इस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जांच अधिकारी संदीप सारस्वत से भी सवाल-जवाब किए। 

एसीबी अधिकारी ने समिति को बताया कि इस प्रकरण में अगले सप्ताह अदालत में चार्जशीट पेश कर दी जाएगी। समिति के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि समिति अपने स्तर पर भी पूरे मामले की जांच करेगी और तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर विधिक राय ली जाएगी और विधायक को दोबारा तलब किया जा सकता है। 

उल्लेखनीय है कि एसीबी ने 4 मई 2025 को खान से जुड़े सवाल लगाने और वापस लेने के मामले में जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। फिलहाल विधायक जमानत पर हैं। यह मामला मई 2025 में ही विधानसभा स्पीकर द्वारा सदाचार समिति को सौंपा गया था, जो अब तक लंबित है।

    Previous
    Next

    Related Posts