Wednesday, 07 January 2026

कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का असर: जयपुर में कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टियां


कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का असर: जयपुर में कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टियां

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे के बीच स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है। जिला प्रशासन ने मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए शहर में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इससे पहले गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और बारां सहित कई जिलों में भी कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश के आदेश जारी किए थे।

विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहने के बाद सोमवार को बच्चे घने कोहरे और शीतलहर के बीच स्कूल पहुंचे। शहर में सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिसका असर दोपहर करीब 2 बजे तक बना रहा। दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही।

मौसम की इस स्थिति को देखते हुए जयपुर कलेक्टर ने प्राथमिक से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक और कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

सीजन की सबसे ठंडी रात और दिन दर्ज
जयपुर में सोमवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात और दिन दर्ज किया गया। बीती रात न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से घने कोहरे और दिनभर तेज सर्द हवाओं के कारण अधिकतम तापमान भी केवल 14.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सका। इससे पहले 4 जनवरी को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के चलते प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है, जिससे अभिभावकों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।

    Previous
    Next

    Related Posts