Wednesday, 07 January 2026

आईटी सेक्टर युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा कर रहा, राजस्थान–मध्यप्रदेश साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे: मोहन यादव


आईटी सेक्टर युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा कर रहा, राजस्थान–मध्यप्रदेश साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे: मोहन यादव

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। जयपुर में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समिट में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आईटी सेक्टर में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे समय में डिजिफेस्ट जैसे आयोजन युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह समिट तकनीक, नवाचार और रोजगार को जोड़ने का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश का रिश्ता भाई-भाई जैसा है। दोनों राज्यों की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास साझा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में काली सिंध–पार्वती–चंबल परियोजना पर दोनों राज्यों के संयुक्त प्रयासों का भी उल्लेख किया। मोहन यादव ने कहा कि साझा विरासत और साझा विकास के साथ-साथ तकनीक के इस दौर में आईटी सेक्टर रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहा है। इसी उद्देश्य से वे इस बड़े आयोजन में शामिल होने जयपुर आए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह समिट युवाओं को रोजगार और स्टार्टअप से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा और मध्यप्रदेश, राजस्थान के साथ मिलकर विकास के नए आयाम स्थापित करता रहेगा।

    Previous
    Next

    Related Posts