Wednesday, 07 January 2026

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सप्तऋषि मंडल के पौषबड़ा महोत्सव में हुए शामिल, बोले धार्मिक आयोजनों से मजबूत होती है सामाजिक एकता


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सप्तऋषि मंडल के पौषबड़ा महोत्सव में हुए शामिल, बोले धार्मिक आयोजनों से मजबूत होती है सामाजिक एकता

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एंटरटेनमेंट पैराडाइज में सप्तऋषि मंडल द्वारा आयोजित पौषबड़ा महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान परशुराम की आरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ समाज में एकता, बंधुत्व और आपसी सद्भाव को मजबूत करते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सपरिवार ऐसे आयोजनों में भाग लें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपने संकल्प पत्र के वादों को लगातार पूरा कर रही है। बीते दो वर्षों में पानी, बिजली और उद्योग के क्षेत्र में ठोस और दूरगामी निर्णय लिए गए हैं, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, महिला और गरीब वर्ग के कल्याण को सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और सभी वर्गों का समान रूप से विकास हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक 92 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और 10 जनवरी को 10 हजार कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

सप्तऋषि मंडल की ओर से आयोजित पौषबड़ा महोत्सव में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, विप्र समाज के विशिष्टजन और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts