Wednesday, 07 January 2026

जयपुर के ईदगाह इलाके में नशे में धुत ड्राइवर का कहर, कार बिजली के खंभे से टकराई, भीषण आग लगी


जयपुर के ईदगाह इलाके में नशे में धुत ड्राइवर का कहर, कार बिजली के खंभे से टकराई, भीषण आग लगी

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। शहर के ईदगाह इलाके में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नशे में धुत एक ड्राइवर ने अपनी कार को मोहल्ले की संकरी गलियों में घुसा दिया, जहां तेज रफ्तार में वाहन एक बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर कार के ऊपर गिर गया और कुछ ही पलों में कार में भीषण आग लग गई।

हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ। खंभा गिरते ही कार में आग भड़क उठी, जिसकी लपटों ने पास खड़ी एक नई मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और जलती कार के वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किए।

सूचना मिलने पर गलता गेट थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कार किसके नाम पर पंजीकृत है, उसमें कितने लोग सवार थे और वे कहां से कहां जा रहे थे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts