



अरावली पर्वतमाला से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में प्रस्तावित आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने इससे पहले अरावली मुद्दे और उन्नाव रेप केस के आरोपी को जमानत दिए जाने के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन और आंदोलन करने का ऐलान किया था। इसी बीच उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी।
दोनों मामलों में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अरावली को बचाने के लिए शुरू से ही जनमानस के साथ खड़ी रही है और इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन किया गया। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए पार्टी दोनों आंदोलनों को स्थगित कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत पर भरोसा करना चाहिए और उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट जनभावनाओं के अनुरूप अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर न्यायसंगत फैसला करेगा। डोटासरा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में जनभावनाओं के विपरीत कोई निर्णय आता है, तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करना कांग्रेस का अधिकार रहेगा।