Monday, 29 December 2025

गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का उत्थान सरकार की प्राथमिकता, जनसुनवाई में सीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश


गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का उत्थान सरकार की प्राथमिकता, जनसुनवाई में सीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश के समग्र विकास की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं और नीतियों का केंद्र-बिंदु गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का उत्थान है। इसी सोच के तहत मुख्यमंत्री निवास पर नियमित रूप से आयोजित की जा रही जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित जनसुनवाई में मुख्यमंत्री शर्मा ने स्वयं आमजन की परिवेदनाएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। समस्याओं का तुरंत निस्तारण होने से जनसुनवाई में आए लोग संतुष्ट और प्रसन्न नजर आए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परिवेदनाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, श्रम, कृषि, गृह, राजस्व, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा और पेयजल सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के पोस्टरों का विमोचन भी किया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts