



जयपुर रेलवे स्टेशन, वैशाली नगर और सांगानेर के आनंद विहार में बम ब्लास्ट की धमकी देकर हड़कंप मचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि मीणा (28) निवासी बलोनी, सपोटरा (करौली) के रूप में हुई है, जो सांगानेर के आनंद विहार स्थित एक होटल में वेटर का काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने शराब के नशे में पुलिस की कार्रवाई देखने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम में कॉल कर झूठी धमकी दी थी।
एसएचओ सांगानेर लिखमाराम ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात करीब 3:17 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर आरोपी ने कहा था कि पहले सांगानेर के आनंद विहार में बम फटेगा, इसके बाद जयपुर जंक्शन और वैशाली नगर में भी बम ब्लास्ट होंगे। धमकी मिलते ही पुलिस ने तुरंत आनंद विहार क्षेत्र की भीड़भाड़ वाली जगहों को खाली करवाया और सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस ने कॉल करने वाले मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया। रविवार शाम करीब 5 बजे सांगानेर के आनंद विहार स्थित रघुकुल होटल में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी होटल के पिछले गेट से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने करीब 100 मीटर पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि रवि मीणा बीए पास है और पहले गुजरात में टाइल लगाने का काम कर चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।