Monday, 29 December 2025

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए सख्त निर्देश, आरजीएचएस दुरुपयोग पर होगी कड़ी कार्रवाई


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए सख्त निर्देश, आरजीएचएस दुरुपयोग पर होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आमजन को बेहतर, सुलभ और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिले और इसके लिए विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और जांच सेवाओं की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने 108 एंबुलेंस, 104 जननी एक्सप्रेस और ममता एक्सप्रेस सेवाओं के सुचारु संचालन को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने राजकीय विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे नेत्र जांच शिविरों की समीक्षा करते हुए संभागवार शिविर आयोजित करने और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को समय पर चश्मे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts