



भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुनवाई सोमवार से एक बार फिर शुरू की जा रही है। सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई आयोजित होगी। संगठन ने निर्णय लिया है कि सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, मंगलवार और बुधवार—दो मंत्री और संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। करीब 20 दिन पहले मंत्रियों के सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर चल रहे कार्यक्रमों और सेवा पखवाड़ा में व्यस्तता के चलते यह सुनवाई अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। हालांकि, संगठन के दबाव और आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनावों को देखते हुए इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।
सोमवार को होने वाली सुनवाई में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और विजय चौधरी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। संगठन की ओर से भाजपा प्रदेश मंत्री अपूर्वा सिंह और नारायण मीणा भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव मुकेश पारीक ने बताया कि कार्यकर्ता सुनवाई का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को सीधे संगठन और सरकार तक पहुंचाना है, ताकि उनका समयबद्ध समाधान किया जा सके। मंत्रियों के आवास पर जनसुनवाई पहले की तरह जारी रहेगी।
संगठन के अनुसार यह सुनवाई पंचायत और नगर निकाय चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाए रखने, सरकार तक उनकी सीधी पहुंच सुनिश्चित करने और फीडबैक के आधार पर नीतियों व योजनाओं में सुधार के लिए अहम मानी जा रही है। इससे आगामी राजनीतिक गतिविधियों से पहले ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने में भी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जून 2024 में भी प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई शुरू हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद बंद हो गई थी, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष का संदेश गया था। इस बार संगठन इसे नियमित और प्रभावी बनाए रखने पर जोर दे रहा है।