Monday, 29 December 2025

सारस्वत क्रिकेट लीग का भव्य समापन: पुरुष वर्ग में रॉयल गोविंदम और महिला वर्ग में सारस्वत रूबी टाईटन बनी विजेता


सारस्वत क्रिकेट लीग का भव्य समापन: पुरुष वर्ग में रॉयल गोविंदम और महिला वर्ग में सारस्वत रूबी टाईटन बनी विजेता

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर में सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर, युवा मंडल एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सारस्वत क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। स्वेज फार्म स्थित हीरा वैली रिसोर्ट के खेल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबलों में रोमांच और उत्साह चरम पर रहा। पुरुष वर्ग के फाइनल में रॉयल गोविंदम टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को मात्र 14 रन पर समेट दिया और एकतरफा जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में रॉयल गोविंदम के ऑलराउंडर राहुल सारस्वत को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला सारस्वत रूबी टाईटन और रॉकिंग गर्ल्स के बीच खेला गया। सारस्वत रूबी टाईटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 50 रन बनाए, जिसके जवाब में रॉकिंग गर्ल्स की टीम 38 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ सारस्वत रूबी टाईटन ने महिला वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। महिला फाइनल में शोभा सारस्वत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट बॉलर और बेस्ट ऑलराउंडर का पुरस्कार सौम्य जोशी को तथा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अमन शर्मा को प्रदान किया गया।

फाइनल मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन अवसर पर सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष पंडित जगन्नाथ शर्मा एवं पदाधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, कमलेश सारस्वत, सुरेश सारस्वत, नीलकमल शुक्ला, सुरेश उपाध्याय, सुरेश उपाध्याय, महिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सुनीता उपाध्याय, कमल शर्मा ,मीडिया प्रभारी संजय ओझा,सिद्धार्थ जोशी, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा, राजेश जोशी, हेमंत सारस्वत, कैलाश ओझा, विनोद अमन और प्रशांत गोस्वामी, विप्र समाज युवा जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संस्था के संरक्षक नीलकमल शुक्ला ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं और ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, साथ ही समाज में भाईचारा और सौहार्द भी बढ़ता है। अजमेर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र ओझा का सम्मान किया गया।ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं कंज्यूमर कंफेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश ओझा ने बेस्ट खिलाड़ी अमन शर्मा और शोभा सारस्वत को 2100-2100 रुपए नकद देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समां बांधा। मयूरी शर्मा, सुधा सारस्वत, तरु सारस्वत, दीपक ओझा, रविन्द्र शर्मा और नन्हें अगस्त्य सारस्वत ने मधुर गायन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन के अवसर पर सभी समाजबंधुओं ने पौष बड़ा प्रसादी का सामूहिक भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन राखी शुक्ला ने किया। सारस्वत युवा मंडल के अध्यक्ष रजत सारस्वत ने आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया, वहीं महामंत्री सिद्धार्थ जोशी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और समाजबंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous
Next

Related Posts