Monday, 29 December 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61 वां प्रांत अधिवेशन संपन्न, सीएम बोले—राष्ट्रनिर्माण की मजबूत नींव है एबीवीपी


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61 वां प्रांत अधिवेशन संपन्न, सीएम बोले—राष्ट्रनिर्माण की मजबूत नींव है एबीवीपी

जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 61वें प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एबीवीपी ने राष्ट्रनिर्माण में ऐतिहासिक और निर्णायक भूमिका निभाई है। परिषद में पनपने वाली राष्ट्रप्रथम की भावना आगे चलकर धरातल पर साकार होती है। उन्होंने कहा कि संगठन के अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और वैचारिक स्पष्टता ने एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की नींव रखी है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ देशहित में कार्य करें और नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश के 23 जिलों से 700 से अधिक कर्मयोगी विद्यार्थी शामिल हुए हैं, जबकि एक हजार से अधिक शिक्षाविद् और छात्र इस आयोजन का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि एबीवीपी पिछले सात दशकों से भारतीयता, राष्ट्रभक्ति और अखंडता के संरक्षण में अग्रणी रही है और देश को नई दिशा देने वाले कई आंदोलनों की सूत्रधार रही है।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी अंत्योदय के विचार को आगे बढ़ाते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है और इस दिशा में ठोस कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

प्रदेश में युवाओं के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि दो वर्षों में 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, 20 हजार और नियुक्तियां शीघ्र होंगी तथा डेढ़ लाख से अधिक पद प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने बिजली, जल, शिक्षा, स्टार्टअप और रोजगार के क्षेत्र में लिए गए बड़े फैसलों को प्रदेश के विकास का रोडमैप बताया।

कार्यक्रम में एबीवीपी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री देवदत्त जोशी ने परिषद को वैचारिक आंदोलन बताते हुए कहा कि आज संगठन से 76 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े हैं। वहीं, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि छात्र शक्ति को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में एबीवीपी जयपुर प्रांत अध्यक्ष जिनेश जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts