Thursday, 25 December 2025

क्रिसमस सेलिब्रेशन में झूमे बाल कैंसर रोगी और कैंसर विजेता, अस्पताल परिसर में बिखरी खुशियां


क्रिसमस सेलिब्रेशन में झूमे बाल कैंसर रोगी और कैंसर विजेता, अस्पताल परिसर में बिखरी खुशियां

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में बाल कैंसर रोगियों और कैंसर विजेताओं के लिए क्रिसमस डे का विशेष सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) और ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन का उद्देश्य इलाज के कठिन दौर से गुजर रहे बच्चों और कैंसर से जंग जीत चुके सर्वाइवर्स के चेहरों पर मुस्कान लाना और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा। कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियों, खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिससे अस्पताल परिसर उत्साह और उल्लास से भर गया।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एस. सी. पारीक (सेवानिवृत्त) ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चे सच्चे फाइटर हैं। कुछ बच्चों ने कैंसर की जंग जीत ली है, जबकि कुछ अभी इस संघर्ष से गुजर रहे हैं, लेकिन इन सभी से हमें यह सीख मिलती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन को मुस्कान के साथ जिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मनोबल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सांताक्लॉज ने बच्चों को उपहार और चॉकलेट वितरित कीं तथा उनके साथ खेल-खेल में डांस कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। सांताक्लॉज की मौजूदगी ने बच्चों को कुछ पलों के लिए दर्द, डर और इलाज की कठिनाइयों से दूर कर खुशियों से भर दिया। सेलिब्रेशन में बाल रोगियों द्वारा डांस, कविता और गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अलावा संगीतमय कार्यक्रम, खेल गतिविधियां और पास-द-पार्सल जैसे मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सुमर कोठारी और प्रीयल गर्ग की ओर से बच्चों को उपहार वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खास खुशी देखने को मिली। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि क्रिसमस के दिन बच्चों को सांताक्लॉज का बेसब्री से इंतजार रहता है और उसे देखकर उनके चेहरे पर जो मुस्कान आती है, वही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के माध्यम से अब तक अस्पताल में भर्ती 1 से 18 वर्ष आयु के 4,800 से अधिक बाल कैंसर रोगियों की इच्छाएं पूरी की जा चुकी हैं। इस मौके पर अस्पताल प्रशासन, कैंसर केयर और फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts