Thursday, 25 December 2025

चित्तौड़गढ़ में सांसद खेल महोत्सव की तृतीय स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कपिल देव ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला


चित्तौड़गढ़ में सांसद खेल महोत्सव की तृतीय स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कपिल देव ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

चित्तौड़गढ़। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में तृतीय स्तरीय ‘सांसद खेल महोत्सव’ का भव्य आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन ने जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की। खेल महोत्सव के अंतर्गत रस्साकशी, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, दौड़, क्रिकेट, कुश्ती सहित अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों और खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का शानदार संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी कपिल देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद सीपी जोशी, कपिल देव, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि और दर्शकों ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना।

मुख्य अतिथि कपिल देव ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल में कड़ी मेहनत के साथ आनंद भी जरूरी है, क्योंकि आनंद से ही जीत का रास्ता निकलता है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी चैंपियन नहीं बनता, लेकिन जो आज नहीं बन पाते, उनकी अगली पीढ़ी जरूर चैंपियन बनती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी के पास बेहतर अवसर हैं और यदि वे पूरी लगन से मेहनत करें तो देश खेलों में नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं को खेलों से जोड़ना और स्वस्थ व सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है। उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद और उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया तथा आयोजन को सफल बनाने वाले सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र के विधायकगण, जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सांसद खेल महोत्सव ने चित्तौड़गढ़ में खेलों के प्रति नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया।

Previous
Next

Related Posts