



जयपुर। सारस्वत युवा मंडल द्वारा आयोजित सारस्वत क्रिकेट लीग-3 का भव्य शुभारंभ 26 दिसंबर 2025 को प्रातः 8:00 बजे किया जाएगा। यह तीन दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ 26 से 28 दिसंबर तक हीरा वैली रिसोर्ट, स्वेज फार्म, सोडाला में आयोजित होगा। युवा मंडल के अध्यक्ष रजत सारस्वत एवं महामंत्री सिद्धार्थ जोशी ने बताया कि इस प्रतिष्ठित लीग में पुरुष वर्ग की 16 टीमें तथा महिला वर्ग की 4 टीमें भाग ले रही हैं, जिससे प्रतियोगिता में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
क्रिकेट लीग का उद्घाटन सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर युवा मंडल एवं समाज के संरक्षक नीलकमल शुक्ला, सुरेश उपाध्याय सहित समाज के गणमान्य सदस्य राजेश सारस्वत एवं राजेंद्र जी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजकों के अनुसार, सभी मुकाबले प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी रोमांचक क्रिकेट का भरपूर आनंद मिलेगा।
आयोजन के अंतिम दिन 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को पुरुष वर्ग के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके विजेता टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। इसी दिन महिला वर्ग के दो मुकाबले आयोजित किए जाएंगे और दोनों विजेता टीमों के बीच महिला टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। आयोजकों ने बताया कि यह लीग न केवल खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करेगी, बल्कि समाज में खेल भावना, एकता और अनुशासन को भी प्रोत्साहित करेगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 28 दिसंबर को सायं 5:00 बजे पौष बड़ा प्रसादी का भव्य आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों, दर्शकों और समाज के लोगों की सहभागिता रहेगी। आयोजकों ने सभी खेल प्रेमियों और समाजबंधुओं से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।