


जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 दिसंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित मानसरोवर सिटी पार्क में शाम 5:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और सुशासन के विचारों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार अटल जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और सुशासन की अवधारणा पर विचार साझा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश भी देंगे।