



मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के कज़न ईशान रोशन 23 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर आयोजित रिसेप्शन पार्टी में ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों रेहान और हृदान रोशन के साथ शामिल हुए। उनके साथ गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी मौजूद रहीं। शादी के जश्न के दौरान ऋतिक अपने परिवार के साथ डांस फ्लोर पर जमकर थिरकते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिसेप्शन फंक्शन के लिए ऋतिक रोशन ने ब्लैक कलर का क्लासिक सूट पहना था, जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज़ साफ झलक रहा था। बड़े बेटे रेहान क्रीम कलर के कुर्ता-पजामा में नजर आए, जबकि छोटे बेटे हृदान ने ब्लैक सूट पहनकर अपने पिता के साथ ट्विनिंग की। वायरल वीडियो में ऋतिक, रेहान, हृदान और सबा आज़ाद एक साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ डांस फ्लोर पर ऋतिक की भांजी सुरनिका सोनी और चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी मौजूद थीं।

ऋतिक अपने परिवार के साथ साल 1999 में आए पंजाबी पॉप सिंगर सुखबीर के सुपरहिट गाने इश्क तेरा तड़पावे पर धमाकेदार डांस किया। बच्चों के साथ ऋतिक का यह एनर्जेटिक और मस्तीभरा अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।