Wednesday, 24 December 2025

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले, एक आदेश रद्द


राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले, एक आदेश रद्द

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि एक आईएएस अधिकारी का तबादला आदेश रद्द किया गया है। इस तबादला सूची में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) सहित कई अहम विभागों में बदलाव किए गए हैं।

जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी का तबादला कर उन्हें सहकारिता रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जयपुर विकास प्राधिकरण का नया आयुक्त (JDC) बनाया गया है।

जयपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला कर उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में आयुक्त एवं संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कृषि एवं सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल से सहकारिता विभाग का प्रभार हटा लिया गया है।

अब मंजू राजपाल को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की प्रमुख सचिव तथा बीज निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला कर उन्हें राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इन बदलावों से शहरी विकास, सहकारिता, कृषि और सूचना एवं जनसंपर्क जैसे अहम विभागों में कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts