Sunday, 21 December 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल बाहर


टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल बाहर
pic @BCCI

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। चयन में सबसे बड़ा और चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल को लेकर रहा, जिन्हें न सिर्फ उपकप्तानी से हटाया गया बल्कि पूरी तरह टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को शामिल किया गया है। टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है। चयन हालिया प्रदर्शन और संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है।

टीम इंडिया (टी20 वर्ल्ड कप 2026):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह

pic @BCCI
pic @BCCI
    Previous
    Next

    Related Posts