Wednesday, 07 January 2026

जयपुर में फिल्मी अंदाज़ में लूट, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बिजनेसमैन की कार और 1 लाख नकद लूटे


जयपुर में फिल्मी अंदाज़ में लूट, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बिजनेसमैन की कार और 1 लाख नकद लूटे

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर में हथियारबंद बदमाशों द्वारा फिल्मी स्टाइल में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने पहले कार को टक्कर मारी, फिर आगे लगाकर रुकवाया और लाठी-डंडों से हमला कर बिजनेसमैन की कार समेत 1 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है।

मानसरोवर थाना पुलिस के अनुसार, करधनी के हाथोज निवासी महेंद्र सिंह (43) मालवीय नगर में ‘गणगौर’ नाम से बार संचालित करते हैं। 15 दिसंबर की रात करीब 11:15 बजे वह बार बंद कर अपनी वर्ना कार से दोस्त लोकेंद्र सिंह के साथ घर के लिए निकले थे। कार में 1 लाख रुपये नकद रखे थे। रात करीब 12:15 बजे गुर्जर की थड़ी अंडरपास के पास पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने डिपर दिए। साइड देने के बावजूद बदमाशों ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी और पीछा करने लगे।

आतिश मार्केट गेट नंबर-1 पर स्कॉर्पियो को आगे लगाकर बदमाशों ने कार रुकवा ली। स्कॉर्पियो से चार-पांच युवक लाठी-डंडे लेकर उतरे और वर्ना कार का पिछला शीशा तोड़ दिया। जान बचाने के लिए महेंद्र सिंह और उनके दोस्त कार से नीचे उतर गए। इसी दौरान बदमाशों ने कार लूट ली और स्कॉर्पियो के साथ फरार हो गए।

लूटी गई कार में 1 लाख रुपये नकद और एक अन्य कार की चाबी भी रखी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

    Previous
    Next

    Related Posts