Sunday, 28 December 2025

उदयपुर पुलिस की कार्रवाई: होटल में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 39 आरोपी गिरफ्तार—7,000 फीस लेकर चल रहा था रैकेट


उदयपुर पुलिस की कार्रवाई: होटल में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 39 आरोपी गिरफ्तार—7,000 फीस लेकर चल रहा था रैकेट

उदयपुर। सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात एक होटल में चल रही रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति गतिविधियों का भंडाफोड़ करते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 31 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। महिलाएं दिल्ली और अन्य राज्यों से वेश्यावृत्ति के लिए लाई गई थीं, जबकि ज्यादातर पुरुष मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो उदयपुर में अय्याशी करने पहुंचे थे।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 16 दिसंबर को सूचना मिली कि विस्मा गांव के पास इन्द्रप्रस्थ हैरिटेज रिसोर्ट होटल में इंदौर निवासी राजेश शर्मा और दिल्ली निवासी ऋषभ राजपूत रेव पार्टी आयोजित कर रहे हैं। पार्टी में शराब, मुजरा और अनैतिक कृत्यों के लिए दिल्ली से युवतियां बुलाई गई थीं।

रेड से पहले बोगस ग्राहक भेजा 

सूचना की पुष्टि के बाद डीवाईएसपी गोपाल चंदेल ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए एक बोगस ग्राहक को होटल के भीतर भेजा। अंदर की स्थिति स्पष्ट होते ही पुलिस टीम ने दबिश दी, जिसके बाद रिसोर्ट में हड़कंप मच गया।

होटल के कमरों में सेक्स रैकेट उजागर

तलाशी के दौरान शराब पार्टियां,अश्लील नृत्य (मुजरा) और वेश्यावृत्ति की गतिविधियां पाई गईं।

पुलिस ने मौके से 31 पुरुष और 8 युवतियों को गिरफ्तार किया। इनमें पार्टी आयोजक राजेश शर्मा, ऋषभ राजपूत, और होटल संचालक मूलाराम (निवासी सादड़ी) भी शामिल हैं।

7,000 रुपये वसूली जा रही थी फीस

पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी में प्रवेश और अनैतिक गतिविधियों के लिए 7,000 रुपये की फीस ली जा रही थी। मौके से अंग्रेजी ब्रांडेड शराब, साउंड सिस्टम,नगदी, मोबाइल,और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति, आर्म्स, अनैतिक गतिविधियों और शांति भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

परिवारों को भी भेजी गई सूचना

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ज्यादातर युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है। माना जा रहा है कि उदयपुर में एक साथ इतने बड़े सेक्स रैकेट का पकड़ा जाना पहला मामला है।

Previous
Next

Related Posts