Wednesday, 07 January 2026

फर्जी डिग्री लगाकर बनी थी असिस्टेंट फायर ऑफिसर: एसओजी ने जयपुर से महिला अधिकारी को किया गिरफ्तार


फर्जी डिग्री लगाकर बनी थी असिस्टेंट फायर ऑफिसर: एसओजी ने जयपुर से महिला अधिकारी को किया गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार देर शाम जयपुर के मालवीय नगर जोन में तैनात असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। करीब तीन साल से वह फायर विभाग में असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी। एसओजी द्वारा की जा रही विस्तृत जांच में खुलासा हुआ कि उसने विभिन्न संस्थानों से एक ही शैक्षणिक सत्र में कई डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त कर भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की।

एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि 2021 की फायर भर्ती परीक्षा में सोबिया सैयद ने लिखित परीक्षा के बाद हुई फिजिकल एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में अपने वास्तविक प्रदर्शन से कई गुना अधिक अंक प्राप्त किए थे। यही नहीं, जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा से नियमित मोड में बी.टेक करते हुए उसी शैक्षणिक सत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग (NIFSE), नागपुर से भी रेगुलर मोड में फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग का एक वर्षीय डिप्लोमा हासिल किया।

डीआईजी (एसओजी) परिस देशमुख ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद सोबिया ने दोबारा NIFSE नागपुर से ‘असिस्टेंट फायर ऑफिसर’ का डिप्लोमा लिया। हैरानी की बात यह रही कि उसी शैक्षणिक अवधि में उसने झुंझुनूं स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी से भी ‘असिस्टेंट फायर ऑफिसर’ का डिप्लोमा प्राप्त कर लिया, जबकि दोनों संस्थानों के बीच लगभग 900 किलोमीटर की दूरी है। इन फर्जी डिग्रियों के आधार पर उसने कर्मचारी चयन बोर्ड और स्वायत्त शासन विभाग को गुमराह कर 2022 में सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली।

एसओजी अब सोबिया सैयद से पूछताछ कर मामले में शामिल संभावित अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। प्रारंभिक तथ्यों से संकेत मिलता है कि यह एक संगठित फर्जीवाड़ा है, जिसके तहत गलत दस्तावेजों का प्रयोग करके सरकारी पद हासिल किया गया।

    Previous
    Next

    Related Posts