



इथियोपिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया। यह पहली बार है जब किसी ग्लोबल लीडर को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा— “यह सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है। मैं इसे भारत और इथियोपिया के मजबूत रिश्तों को समर्पित करता हूँ।”
यह सम्मान उन्हें उनके दो दिवसीय राजकीय दौरे के दूसरे दिन दिया गया।
अपने पहले इथियोपिया दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने स्वयं स्वागत किया। उन्होंने:
पीएम मोदी को पारंपरिक इथियोपियाई कॉफी पिलाई
खुद कार चलाकर उन्हें होटल तक ले गए
रास्ते में साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क दिखाया
इसके बाद नेशनल पैलेस में दोनों नेताओं की औपचारिक बैठक हुई। पीएम मोदी ने कहा—“यह मेरा पहला इथियोपिया दौरा है, लेकिन यहाँ आते ही अपनापन महसूस हुआ।”
सम्मान ग्रहण करते समय पीएम मोदी बोले—
“ज्ञान राष्ट्र निर्माण की नींव है। यह गर्व की बात है कि भारतीय शिक्षक पिछले सौ वर्षों से इथियोपिया के विकास में योगदान दे रहे हैं। यह सम्मान भारत–इथियोपिया की सदियों पुरानी मित्रता का प्रतीक है।”
उन्होंने यह सम्मान 1.4 अरब भारतीयों और उन सभी लोगों को समर्पित किया जिन्होंने दोनों देशों की साझेदारी मजबूत की है।
A night of diplomacy and grandeur
— Office of the Prime Minister - Ethiopia (@PMEthiopia) December 16, 2025
State Banquet honoring Prime Minister Narendra Modi held at the Addis International Convention Center.#PMOEthiopia pic.twitter.com/IpExcmOhKI