



जयपुर। दुर्गापुरा के शांति नगर स्थित शांतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रही संगीत मय रामकथा का मंगलवार का दिन भाव-विभोर कर देने वाला रहा। अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. उमाशंकर दास महाराज ने श्रीरामचरितमानस के प्रसंगों का अत्यंत सुंदर, मनोहारी और हृदयस्पर्शी वर्णन किया।
उन्होंने श्रीराम–सीता स्वयंवर और राम विवाह का ऐसा दिव्य और भावपूर्ण चित्रण प्रस्तुत किया कि उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथा के दौरान व्यासपीठ पर विराजित डॉ. दास महाराज ने भगवान परशुराम और लक्ष्मण संवाद का भी अत्यंत आकर्षक और रोचक वर्णन किया, जिसे श्रद्धालुओं ने अत्यंत आत्मिक आनंद के साथ सुना।
रामकथा में श्रीराम–सीता की झांकियों का विशेष आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों के समक्ष रामभक्तों ने भक्ति-भाव से भरकर नृत्य और भजन-गायन की मनोहारी प्रस्तुति दी, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का रसपान कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।