



जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय उत्साह देखने को मिला, जब क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर शहर में पहुंचीं। दोनों के आगमन की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस ने एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुकता दिखाई। अंजलि और सारा ने सादगी के साथ स्माइल करते हुए लोगों का अभिवादन किया।
अंजलि और सारा के जयपुर आने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कुछ लोग इसे निजी कार्यक्रम से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कई इसे अर्जुन तेंदुलकर की संभावित शादी की शॉपिंग से जोड़ रहे हैं। पिंकसिटी के शाही बाजार और वेडिंग फैशन की लोकप्रियता को देखते हुए सोशल मीडिया पर यह चर्चा और भी तेज हो गई है।
तेंदुलकर परिवार का जयपुर से पुराना और खास लगाव रहा है।
सचिन तेंदुलकर यहां की झालाना लेपर्ड सफारी के बड़े प्रशंसक हैं और कई बार अपने परिवार के साथ जंगल सफारी का आनंद ले चुके हैं। यही कारण है कि तेंदुलकर परिवार का शहर में आगमन अक्सर सुर्खियां बटोरता है।
फिलहाल अंजलि और सारा की जयपुर यात्रा का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन पिंकसिटी में उनका आना फैन्स के लिए चर्चा और उत्साह का विषय बना हुआ है।