



उदयपुर पुलिस ने मशहूर फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर लाया। मंगलवार को दोनों को एसीजेएम कोर्ट-4 में पेश किया गया, जहां पुलिस ने सात दिन के रिमांड की मांग की। अदालत ने यह मांग स्वीकार करते हुए दंपती को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
शिकायत मिलने पर उदयपुर पुलिस की टीम ने मुंबई स्थित ठिकानों पर छानबीन की और कार्रवाई करते हुए दंपती को हिरासत में लिया। रात में उन्हें उदयपुर लाकर जांच अधिकारी के कार्यालय में रखा गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट पेशी के दौरान परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने बताया कि मामला लगभग ₹30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है। शिकायत इंदिरा ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अजय मर्डिया द्वारा दर्ज कराई गई है, जो इंदिरा आईवीएफ से संबंधित एक मामले से जुड़ी है।
पुलिस अब रिमांड अवधि के दौरान लेन-देन, दस्तावेजों और कथित निवेश से जुड़े पहलुओं की जांच करेगी। मामले ने फिल्म जगत और व्यावसायिक जगत में हलचल मचा दी है।