Tuesday, 16 December 2025

उदयपुर: फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी का मामला


उदयपुर: फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी का मामला

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

उदयपुर पुलिस ने मशहूर फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर लाया। मंगलवार को दोनों को एसीजेएम कोर्ट-4 में पेश किया गया, जहां पुलिस ने सात दिन के रिमांड की मांग की। अदालत ने यह मांग स्वीकार करते हुए दंपती को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

मुंबई में छापेमारी के बाद गिरफ्तारी

शिकायत मिलने पर उदयपुर पुलिस की टीम ने मुंबई स्थित ठिकानों पर छानबीन की और कार्रवाई करते हुए दंपती को हिरासत में लिया। रात में उन्हें उदयपुर लाकर जांच अधिकारी के कार्यालय में रखा गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट पेशी के दौरान परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

30 करोड़ के कथित घोटाले का आरोप

कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने बताया कि मामला लगभग ₹30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है। शिकायत इंदिरा ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. अजय मर्डिया द्वारा दर्ज कराई गई है, जो इंदिरा आईवीएफ से संबंधित एक मामले से जुड़ी है।

आगे की जांच जारी

पुलिस अब रिमांड अवधि के दौरान लेन-देन, दस्तावेजों और कथित निवेश से जुड़े पहलुओं की जांच करेगी। मामले ने फिल्म जगत और व्यावसायिक जगत में हलचल मचा दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts