



जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा और प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल भी मौजूद रहे। सुनवाई के दौरान प्राप्त अधिकतर प्रकरणों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया, जबकि कई मामलों में अधिकारियों से तत्काल बातचीत कर मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाए गए।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कार्यकर्ता सुनवाई शुरू करने का निर्णय बेहद सराहनीय है। इससे स्थानीय समस्याओं के तेजी से समाधान का मार्ग खुलता है।
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर कार्यकर्ता की समस्या का समाधान किया जाए। जहां तत्काल समाधान संभव होगा, वहीं किया जाएगा, बाकी मामलों का नियमित फॉलो-अप किया जाएगा। हर परिवादी को संतुष्ट कर वापस भेजना हमारी प्राथमिकता है।
दीया कुमारी ने बताया कि सभी मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों की नियमित उपस्थिति से सुनवाई प्रक्रिया प्रभावी बन रही है। वे हर दो दिन में प्राप्त प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों में कार्यकर्ताओं की सुनवाई लगभग बंद थी, लेकिन भाजपा सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं सप्ताह में दो दिन जन व कार्यकर्ता सुनवाई कर रहे हैं।
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि सोमवार को लगभग 150 कार्यकर्ता सुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों, अतिक्रमण, प्रशासनिक विषयों और स्थानीय समस्याओं से जुड़े प्रकरण आए हैं। हर मामले को अधिकारियों से टिप्पणी लेकर प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जा रहा है। खर्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन की समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व तक पहुँचाने के लिए ही यह व्यवस्था शुरू की गई है।
पत्रकारों के सवालों पर झाबर सिंह खर्रा का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार देखने को मिला। उन्होंने कहा कि डोटासरा जी जब मंत्री थे, तब उनकी कोई सुनता था या नहीं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन भाजपा सरकार में मंत्री कहते हैं तो अधिकारी तुरंत सुनते हैं और कार्रवाई भी होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराना चाहती है तो खुलकर सामने आए। कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरक्षण तय होगा। कांग्रेसियों पर व्यंग्य करते हुए खर्रा ने कहा कि अब कांग्रेसियों के पेट में क्या दर्द है, यह मुझे नहीं पता। न मैं चिकित्सक हूँ, न वैद्य, न हकीम।
भाजपा कार्यालय सचिव मुकेश पारीक ने बताया कि मंगलवार, 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर कार्यकर्ताओं की सुनवाई करेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गैना और प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी या प्रदेश पदाधिकारी की अनुशंसा से परिवाद प्रस्तुत कर सकेंगे।