Monday, 08 December 2025

अजमेर: राम मंदिर आंदोलन के अमर शहीद अविनाश माहेश्वरी के नाम पर सड़क का नामकरण, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने की घोषणा


अजमेर: राम मंदिर आंदोलन के अमर शहीद अविनाश माहेश्वरी के नाम पर सड़क का नामकरण, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने की घोषणा

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

अजमेर शहर में शनिवार को एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राम मंदिर आंदोलन के अमर शहीद अविनाश माहेश्वरी के नाम पर सड़क का नामकरण किया। आनासागर पुलिस चौकी से मामा की दुकान प्रेमनगर तक के मार्ग को अब "शहीद अविनाश माहेश्वरी मार्ग" के नाम से जाना जाएगा।

देवनानी ने कहा कि 6 दिसंबर राम मंदिर आंदोलन का निर्णायक दिन रहा है, और यही वह आंदोलन था जिसमें अविनाश माहेश्वरी ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने इसे धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा, “सड़कें केवल यात्रा के मार्ग नहीं होतीं, बल्कि इतिहास की पहचान होती हैं। इस मार्ग का नामकरण अजमेर के लिए गौरव का विषय है और युवाओं को त्याग, साहस और कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देगा।”

श्री देवनानी ने आगे बताया कि सरकार का उद्देश्य अजमेर के ऐतिहासिक योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मान देना है। इसी क्रम में गुलामी के प्रतीक नामों को भी बदला गया है—फॉयसागर को वरुण सागर, किंग एडवर्ड मेमोरियल को महर्षि दयानंद विश्रांति गृह, और होटल खादिम को होटल अजयमेरू नाम दिया गया है।

यह पहल न केवल शहीदों का सम्मान है, बल्कि अजमेर के इतिहास को एक नई पहचान देने की दिशा में भी एक ठोस कदम है।

    Previous
    Next

    Related Posts