



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि आगामी 10 दिसंबर 2025 को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह समारोह प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों, संघर्षों और वैश्विक स्तर पर उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि यह प्रदेश और प्रवासी समुदाय के बीच मजबूत सेतु का निर्माण करेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों ने विदेशों और देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी प्रतिभा, मेहनत और उद्यमिता से राजस्थान का नाम रोशन किया है। ऐसे लाखों प्रवासी राजस्थानी अब राज्य के विकास में भागीदार बनने के इच्छुक हैं, और यह आयोजन उन्हें विकसित राजस्थान के निर्माण में सक्रिय रूप से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने पूरे आदर और आत्मीयता के साथ कहा कि मैं सभी प्रवासी भाई-बहनों को इस भव्य आयोजन में पधारने के लिए सादर आमंत्रित करता हूं। यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारी पहचान और हमारी सामूहिक प्रगति का उत्सव होगा।
राज्य सरकार ने हाल ही में प्रवासी राजस्थानियों से संबंधित योजनाओं, समन्वय और संपर्क को सुव्यवस्थित करने के लिए डोरा (Dept. of Domestic & Overseas Rajasthani Affairs) विभाग भी बनाया है। इस आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार आर्थिक निवेश, कौशल साझेदारी, सांस्कृतिक संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है।यह कार्यक्रम जैविक रूप से राजस्थान को वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव माना जा रहा है।
आगामी 10 दिसंबर, 2025 को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 7, 2025
यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों एवं योगदान का सम्मान करेगा, बल्कि उन्हें विकसित राजस्थान के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।… pic.twitter.com/svXqGtOZXy