Saturday, 06 December 2025

फलोदी में आरएसएस प्रचारक निंबाराम के भतीजे के विवाह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़


फलोदी में आरएसएस प्रचारक निंबाराम के भतीजे के विवाह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़

फलोदी में शुक्रवार को आयोजित एक पारिवारिक एवं शुभ अवसर पर प्रदेश की शीर्ष राजनीतिक हस्तियाँ एक साथ नजर आईं। आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम के भतीजे दिनेश के विवाह समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। दोनों नेताओं ने नवविवाहित दंपती को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की।

स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा, क्योंकि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का इस समारोह में पहुंचना सामाजिक-सांस्कृतिक जुड़ाव और संगठनात्मक आत्मीयता का प्रतीक माना गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवारजनों से मुलाकात कर उनके साथ कुछ समय बिताया, वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी आरएसएस पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से सौहार्दपूर्ण चर्चा की।

फलोदी में आयोजित यह समारोह राजनीतिक और सामाजिक जीवन के मेल का एक उदाहरण बना, जिसमें सादगी, परंपरा और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला।

Previous
Next

Related Posts