



राजस्थान में 2026 में होने वाले पंचायतीराज चुनावों को लेकर सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। नई पात्रता शर्तों के अनुसार अब वार्ड पंच के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और सरपंच पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी होगा। पंचायत राज विभाग ने संकेत दिए हैं कि यह नियम आगामी चुनाव से पहले अधिसूचित कर लागू कर दिया जाएगा।
सरकार का मानना है कि पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों की जटिलता बढ़ी है, डिजिटल दस्तावेजीकरण और योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक तकनीकी हो चुका है। ऐसे में शिक्षित जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है, जो योजनाओं और ग्राम विकास से जुड़े फैसले अधिक प्रभावी ढंग से ले सकें। नई शैक्षणिक योग्यता लागू होने से पंचायत स्तर पर सक्षम, जागरूक और प्रशिक्षित नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा। विभाग जल्द ही इसके लिए दिशा–निर्देश जारी करेगा और जिलों को नियमों को प्रभावी करने की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए जाएंगे।